वित्त मंत्रालय सीपीएसई-ईटीएफ के जरिए जुटाएगा 8,000 करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वित्त मंत्रालय सीपीएसई-ईटीएफ के जरिए जुटाएगा 8,000 करोड़

वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि इस निर्गम से वह करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। सीपीएसई-ईटीएफ

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय चुनिंदा केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (सीपीएसई) के शेयरों में निवेश के लिए स्थापित और बाजार में सूचीबद्ध निवेश कोष (सीपीएसई एक्चेंज ट्रेडे फंड) का एक और अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम इस माह के अंत तक लाने की ताक में है। वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि इस निर्गम से वह करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। सीपीएसई-ईटीएफ के निर्गम की यह चौथी किस्त होगी।

इसके यूनिटों की बिक्री से प्राप्त धन को दस प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक कंपनियों के शेयर खरीदे जाते हैं। पूर्व के तीन निर्गम से सरकार ने 11,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मंत्रालय इस सीपीएसई- ईटीएफ का पुनर्गठन भी करने वाला है। इस की सूची में गेल, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों को हटा कर चार दूसरी कंपनियों को रखा जा सकता है क्योंकि इन कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से कम हो गयी है।

एक अधिकारी ने कहा कि हमारी योजना नवंबर के आखिर में चौथी सीपीएसई ईटीएफ जारी करने की है। इसका लक्ष्य 8,000 करोड़ रुपये जुटाना है। गेल, ईआईएल और कंटेनर कॉरपोरेशन की जगह इसमें मायल और कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी (केआईओएल) सहित चार कंपनियों को रखने से इस कोष में कुल 11 शेयर जुड़ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।