EPACK Durable IPO: India's Leading AC And Electronics Company EPACK Durable's IPO Will Come Soon. - भारत की दिग्गज AC और Electronics कंपनी EPACK Durable का जल्द आएगा IPO
Girl in a jacket

EPACK Durable IPO: भारत की दिग्गज AC और Electronics कंपनी EPACK Durable का जल्द आएगा IPO

EPACK Durable IPO

(EPACK Durable IPO) IPO में पैसा लगाने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना आयी है। उत्तर प्रदेश की कंपनी EPACK Durable IPO 19 जनवरी को खुल रहा है। कंपनी लगभग 640.05 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य इस IPO के माध्यम से रख रही है, जिसमें लगभग 400 करोड़ रुपये के नए शेयर्स और शेयर ऑफर फॉर सेल (share offer for sale) के माध्यम से 240.05 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे निर्णय लिया है। यदि आप भी इस आईपीओ में निवेश का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको इसकी विवरण में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

IPO

EPACK Durable IPO से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • IPO19 जनवरी 2024 को शुरू हो रही है।
  •  एंकर निवेशकों को 18 जनवरी से पैसे लगाने का मौका मिल रहा है।
  • आप 23 जनवरी 2024 तक बोली लगा सकते हैं।
  • शेयर अलॉटमेंट की तारीख 24 जनवरी, 2024 है।
  • असफल निवेशकों को 24 जनवरी को रिफंड मिलेगा।
  • शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को हो सकती है।

IPO

कितना होगा प्राइस बैंड?

  •  प्राइस बैंड तय हुआ है: 218 रुपये से लेकर 230 रुपये।
  • रिटेल निवेशक कम से कम 65 शेयर खरीद सकते हैं।
  • अधिकतम सीमा 13 लॉट यानी 845 शेयर।
  • खुदरा निवेशक 14,950 रुपये से लेकर अधिकतम 1,94,350 रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
  • इश्यू में खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा तय किया गया है।

IPO

कंपनी के बारे में:

  •  ईपैक ड्यूरेबल कंपनी बनाती है ब्लू स्टार, Daikin Airconditioning, Voltas, Haier Appliances के पार्ट्स।
  •  यह इंडक्शन कुकटॉप्स, मिक्सर-ग्राइंडर, वाटर डिस्पेंसर आदि के पार्ट्स भी बनाती है।
  • आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम से कंपनी कर्ज चुकाएगी और कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी।
  • वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 83.40 फीसदी बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा है।
  • दो दशकों से ज़बरदस्त AC और इलेक्ट्रॉनिक्स बना रही है और अब वो भारत में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक है।
  • 2023 में, ईपैक ड्यूरेबल ने लगभग 12 लाख इनडोर और आउटडोर यूनिट्स का उत्पादन किया, जो भारत में एसी निर्माण का एक बड़ा हिस्सा है।
  • वो स्मार्ट एसी, इन्वर्टर एसी, विंडो एसी, और स्प्लिट एसी सहित कई तरह के एयर कंडीशनर बनाते है।
  • AC के अलावा, ईपैक ड्यूरेबल छोटे घरेलू उपकरण (SDA) भी बनाती।
  • इनमें टेलीविज़न, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, और मिक्सर ग्राइंडर शामिल हैं।
  • अपने इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए भी उसी हाई-क्वालिटी और टिकाऊपन के लिए जाने जाते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।