टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क की संपत्ति 400 बिलियन डॉलर हो गई है। वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। मस्क की संपत्ति में बढ़ोतरी उनकी कंपनियों टेस्ला और स्पेसएक्स की सफलता के कारण हुई है। ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के नए आंकड़ों के अनुसार मस्क की संपत्ति 447 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। अहम बात है कि मस्क का नेटवर्थ अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से 200 बिलियन डॉलर अधिक है। बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मस्क की संपत्ति में बढ़ोतरी टेस्ला और स्पेसएक्स आदि कंपनियों की सफलता के कारण हुई है।
टेस्ला के शेयरों में अच्छी तेजी
दूसरी ओर टेस्ला के शेयरों में भी अच्छी तेजी दिख रही है। 04 दिसंबर के बाद से टेस्ला के शेयरों में 72 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मस्क की दौलत में बढ़ोतरी डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद आई है। 05 नवंबर 2024 को मस्क की नेटवर्थ 264 अरब डॉलर थी। अब यह बढ़कर 439 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुकी है।
डेढ़ साल में 3.48 गुना बढ़ी संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार 01 जुलाई 2023 को मस्क की नेटवर्थ 126 अरब डॉलर थी। इसमें डेढ़ साल में 3.48 गुना की बढ़ोतरी आई है।