क्या आप भी आयुष्मान कार्ड से कराना चाहते है इलाज, तो जानिए किस अस्पताल में मिलेगा इसका लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप भी आयुष्मान कार्ड से कराना चाहते है इलाज, तो जानिए किस अस्पताल में मिलेगा इसका लाभ

आयुष्मान कार्ड से इलाज: जानें कैसे लगाएं अस्पतालों का पता

आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है। जिसका असर मेडिकल के खर्चो पर भी काफी पड़ा है। ऐसे में कई लोग इन मेडिकल के खर्चो से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस का सहारा लेती हैं। जिससे व्यक्ति इमरजेंसी या किसी भी प्रकार की घटना का सामना करने के लिए तैयार रहता है। यह बात भी सच है कि सभी लोग प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले सकते। कई लोग अपनी सैलरी का कुछ भाग इंश्योरेंस प्रीमियम देने में लगाते है। ऐसे लोग भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर जाकर Find Hospital विकल्प से अपने क्षेत्र के अस्पतालों की जानकारी प्राप्त करनी होगी। राज्य, जिला और अस्पताल का टाइप भरकर, PMJAY चुनें और सर्च करें। आपको सभी योग्य अस्पतालों की सूची मिल जाएगी।

आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है। जिसका असर मेडिकल के खर्चो पर भी काफी पड़ा है। ऐसे में कई लोग इन मेडिकल के खर्चो से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस का सहारा लेती हैं। जिससे व्यक्ति इमरजेंसी या किसी भी प्रकार की घटना का सामना करने के लिए तैयार रहता है।

यह बात भी सच है कि सभी लोग प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले सकते। कई लोग अपनी सैलरी का कुछ भाग इंश्योरेंस प्रीमियम देने में लगाते है। ऐसे लोग भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ उठा सकते हैं।

इसमें हर कार्ड धारक को 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मिलता है। लेकिन ऐसे कुछ ही अस्पताले हैं, जहां आप इसकी मदद से इलाज करवा सकते हैं।

इसलिए अगर आप भी आयुष्मान कार्ड की मदद से इलाज कराने का सोच रहे हैं, तो पहले आप अपने क्षेत्र के उन अस्पतालों का पता लगा लीजिए।

कैसे लगाए पता?

यह आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं। इन स्टेप्स की मदद से:-

इसके लिए आप पहले आयुष्मान भारत की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

इसके बाद आपको Find Hospital का विकल्प दिखेगा, उसे क्लिक करें।

यहां आपको राज्य, जिले, अस्पताल का टाइप सब देखने को मिलेगा, उसे भरे।

साथ ही आपको Empanelment Type में PMJAY को भी चुनना होगा।

इसके बाद कैप्चा कोड डाले और सर्च करें।

आपको उन सभी अस्पतालों की लिस्ट देखने को मिल जाएगी, जहां आयुष्मान कार्ड की मदद से आप इलाज करा सकेगें।

क्या आपके पैन कार्ड में भी है गलत जानकारी, तो ऐसे करें घर बैठे ठीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।