घरेलू-विदेशी शेयर बाजार में दिवाली मनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घरेलू-विदेशी शेयर बाजार में दिवाली मनी

शेयर बाजारों में विदेशी-घरेलू निवेशकों का निवेश आकर्षक होने की खबर से चहल-पहल देखी गयी। पिछले कई दिनों

मुंबई : गत सप्ताह देश-विदेश के शेयर बाजारों में विदेशी-घरेलू निवेशकों का निवेश आकर्षक होने की खबर से चहल-पहल देखी गयी। पिछले कई दिनों के बाद शेयर बाजार में तेजी की आस जगी। ऑटो, आईटी, एलएंडटी, रीयल एस्टेट, रिलाइंस इंड सहित पॉवर (विद्युत) कम्पनियों के शेयरों में निवेश समर्थन से बीएसई व एनएसई में तेजी की चकाचौंध रही। त्योहारों की दस्तक से पूर्व बीएसई गत सप्ताह की तुलना में 1662 अंक से अधिक बढ़त लेकर 35011.65 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई इसी अवधि में 523 अंक चढक़र 10553 अंक हो गया। आलोच्य सप्ताह देश-विदेश के शेयर बाजार में त्योहार पूर्व जगमग की दस्तक से बीएसई व एनएसई में शुभ लाभ के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद संवेदी बाजार को मिला। जहां इससे पिछले सप्ताह आरबीआई द्वारा बैंकों के बीमार एनपीए को सुधार हेतु प्रॉम्पट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) अर्थात्ï त्वरित सुधार कार्रवाई में बाजार व बैंकों में लिक्विडिटी की मात्रा बढ़ाने के संकेतों से बैंकों के शेयरों में निवेश बढऩे की आशा जगी।

इसके अलावा कुछ कम्पनियों के दूसरी तिमाही परिणाम लाभान्वित होने से भी बाजार को बल मिला। ऑटो बिक्री बढऩे से मारुति, एमएंडएम, टाटा मोटर्स व बजाज ऑटो कम्पनियों के शेयरों में निवेशकों की लिवाली से इन कम्पनियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने से इनके शेयरों में आकर्षक बढ़त दिखाई दी।

शेयर बाजार में ‌फिर मची खलबली, संसेक्स 1000 अंक गिरा, रुपये में भी ‌गिरावट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।