एयर इंडिया के विनिवेश पर ससंदीय समिति में मतभेद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयर इंडिया के विनिवेश पर ससंदीय समिति में मतभेद

NULL

नयी दिल्ली : सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश के बारे में ससंदीय समिति की आज बैठक हुई। इस बैठक में सथा पक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों में मतभिन्नता सामने आयी और माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शत्रुघ्न सिन्हा भी विनिवेश के विरोध में रहे।  तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन की अध्यक्षता वाली समिति ने प्रस्तावित विनिवेश के बारे में एयर इंडिया कर्मचारी संगठनों तथा कंपनी के विभिन्न सहयोगी इकाइयों के अधिकारियों का राय जानने से बैठक की शुरुआत की। परिवहन, पर्यटन और संस्कृति की ससंदीय स्थायी समिति की बैठक दोपहर ढाई बजे के करीब शुरू हुई और तीन घंटे से अधिक समय तक चली।

लोकसभा के एक सदस्य ने बताया कि बैठक में भाजपा और गैर-भाजपा सदस्यों के बीच राय में मतभिन्नता रही। सभी मजदूर संगठनों ने एयर इंडिया के निजीकरण का कड़ विरोध किया। इस दौरान कुछ सदस्यों ने यह जानना चाहा कि मुनाफे में रहने वाली एयर इंडिया घाटे में कैसे आ गयी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।