Delhi’s Khan Market: दुनिया का 22वां सबसे महंगा हाई स्ट्रीट बना दिल्ली का खान मार्केट, जानें क्यों फेमस है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi’s Khan Market: दुनिया का 22वां सबसे महंगा हाई स्ट्रीट बना दिल्ली का खान मार्केट, जानें क्यों फेमस है

Delhi’s Khan Market: जानें दिल्ली का यह बाजार इतना फेमस क्यों है…

Delhis Khan Market

दिल्ली का खान मार्केट एक बार फिर से दुनिया के सबसे महंगे हाई स्ट्रीट की लिस्ट में 22वें स्थान पर है

Delhis Khan Market

हाल ही में कशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें ये जानकारी दी गई है

Delhis Khan Market

इस रिपोर्ट के अनुसार, खान मार्केट का सालाना किराया $229 प्रति स्क्वायर फुट (लगभग ₹19,330) है, जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत ज्यादा है

cf60cf0f3380fa0277b56299dba2f2be

खान मार्केट, भारतीय बाजारों में सबसे महंगा माना जाता है, इसका नाम दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के सबसे महंगे रिटेल हाई स्ट्रीट में शामिल है

ee1df7fa3ea3253efeb3b80ced468288

यहां पर प्रीमियम ब्रांड्स के आउटलेट्स और महंगे बुटीक हैं

2991e691b07067bb9d15623737ea9652

दिल्ली का कनॉट प्लेस और गुरुग्राम का गैलरिया मार्केट भी एशिया के प्रमुख रिटेल स्थानों में आते हैं

Delhis Khan Market

भारत में रिटेल स्पेस की कमी और बढ़ती मांग के कारण किराए लगातार बढ़ रहे हैं

Delhis Khan Market

मॉल्स की कमी और मुख्य सड़कों की बढ़ती मांग ने रेंटल वैल्यूज को ऊंचा किया है

Delhis Khan Market

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 तक, भारत के प्रमुख हाई स्ट्रीट्स पर लीजिंग में 11 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।