जानें किस एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें किस एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या

airport2

अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा 64.42 लाख हवाई यात्री दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर आए.

airport3

इस मामले में मुंबई का एयरपोर्ट 44.23 लाख यात्रियों के साथ दूसरे पायदान पर रहा है.

airport4

बैंगलोर ने पहली बार नंबर 3 पर जगह बनाई, जहां अक्टूबर में 35.78 लाख यात्री पहुंचे.

airport5

हैदराबाद में भी अक्टूबर महीने में 24.94 लाख हवाई पहुंचे, जो चौथे पायदान पर काबिज है.

airport6

हवाई यात्रियों के मामले में 5वें नंबर पर मौजूद कोलकाता एयरपोर्ट पर 19.13 लाख लोग पहुंचे.

airport7

चेन्नई एयरपोर्ट पर भी 17.93 लाख लोग अक्टूबर में पहुंचे, जो 6वें पायदान पर काबिज है.

airport8

7वें नंबर पर मौजूद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अक्टूबर महीने में 10.72 लाख यात्री पहुंचे.

airport9

तमिलनाडु के कोच्चि एयरपोर्ट पर 8.93 लाख हवाई यात्रियों ने अक्टूबर में विजिट किया है.

airport1

पुणे एयरपोर्ट पर अक्टूबर में 8.59 लाख हवाई यात्री पहुंचे, जो 9वें पायदान पर मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।