सोने की कीमतों में आई गिरावट, एक क्लिक में जानिए कितने कम हुए दाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोने की कीमतों में आई गिरावट, एक क्लिक में जानिए कितने कम हुए दाम

NULL

आने वाले त्योहारी सीजन में सोना खरीदने वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी हो सकती है क्योंकि हाल के दिनों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। माना जा रहा है कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की घटी मांग के चलते सराफा बाजार में ये गिरावट आ रही है। दिल्ली के सराफा बाज़ार में इसका गहरा असर देखा जा सकता है।

1 208सोने के साथ-साथ चांदी भी इस वक्त कमजोर हुई है। सोना 20 रुपये घटकर 29430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सोने की तरह चांदी भी 480 रुपये घटकर 38700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। कीमतों में गिरावट इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते देखने को मिली है।

2 155सराफा व्यापारियों का कहना है कमजोर वैश्विक संकेत के अलावा घरेलू हाजिर ज्वैलर्स और रिटेलर्स के सेंटिमेंट को प्रभावित किया है साथ ही इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी सोने की खरीदारी में गिरावट दर्ज की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में सोना 0.43 फीसद गिरकर 1260.80 प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.85 फीसद की कमजोरी के साथ 16.41 प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।

3 106बाजार विशेषज्ञों का मानना है की इन दिनों जिस प्रकार डॉलर के मुकाबले जिस तरह रूपया मजबूत हुआ है उसने भी सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव डाला है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 20 रुपये की कमजोरी के साथ क्रमश: 29430 और 29280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

4 100जानकारी के लिए बता दें कि बीते दो दिनों में सोने में 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि गिन्नी के भाव 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बरकरार हैं।सोने की तरह चांदी तैयार की कीमतें 480 रुपये गिरकर 38700 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 525 रुपये घटकर 37750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं दूसरी ओर चांदी के चिक्कों की कीमतें 72000 रुपये लिवाल और 73000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।