Jio का ग्राहकों के लिए खुशखबरी कुछ दिनों तक के लिए मिलेगा डेटा Free - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jio का ग्राहकों के लिए खुशखबरी कुछ दिनों तक के लिए मिलेगा डेटा Free

NULL

जियो जब से मार्केट में तब से ही धमाका कर रहा है। कभी जियो धन धना धन ऑफर लाता है तो कभी प्राइम ऑफर लाता है। अब जियो का प्राइम ऑफर खत्म हो गया है। जियो अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर ला रहा है।

2 263

जियो के जितने भी समर सरप्राइज ऑफर और दूसरे सारे ऑफर हैं अब वह खत्म होने जा रहे हैं। जियो के यूजर्स के दिमाग में बस यही बात घूम रही होगी की अब वह रिचार्ज कितने का करेंगे कि पहले जैसी सारी सुविधाएं मिल जाए। जियो ने जो सरप्राइज दिया है अपने ग्राहकों को इससे उनके यूजर्स बहुत ही खुश हो जाएंगे।

2 264

बता दें कि जिन सब ने 303 का रिचार्ज करवाया था उन सबको पहले की तरह 28 दिनों के लिए सारी सेवाए फ्रि में ही मिलती रहेगीं। जियो यूजर्स को एक महीने तक और कोई भी रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा।

3 216

जानिए अपने ऑफर के बारे में

4 170

जियो के यूजर्स पहले तो My Jio App अपने फोन में डाउनोड कर लें। अगर आपके फोन में पहले से माए जियो का एप्प है तो अच्छी बात है। My Jio को डाउनलोड करने के बाद My Jio का आप्शन आएगा उसे जाकर ओपन पर जाकर क्लिक कर लें ऐसा करने से आपको आपका ऑफर दिखाई दे जाएग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।