18वें दिन भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही नरमी, जानिए महानगरों में आज कितनी है कीमतें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18वें दिन भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही नरमी, जानिए महानगरों में आज कितनी है कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी नरमी के बीच लगातार 18वें दिन भी घरेलू स्तर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी नरमी के बीच लगातार 18वें दिन भी घरेलू स्तर पर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के भाव को स्थिर रखा। इससे दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार अठारहवें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद, शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आयी है। इसका असर आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बरकरार है।
यूरोप में कोरोना की वजह से जारी है कमी 
यूरोपीय देशों में कोरोना के फिर से पांव पसारने के कारण लॉकडाउन लगाने की अनिवार्यता से मांग में आई कमी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को झटका दिया है। बीते शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चला गया। इससे घरेलू बाजार में सोमवार को 18वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। 
बड़े महानगरों में आज ये है कीमतें 
दिल्ली में पैट्रोल 103.97 रुपए तथा डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है, मुंबई में  पैट्रोल 109.98 रुपए तथा डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है, चेन्नई में पैट्रोल 01.40 रुपए तथा डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर है और कोलकाता में पैट्रोल 104.67 रुपए तथा डीजल की कीमत 89.79 रुपए प्रति लीटर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।