नई दिल्ली: लंदन मैटल एक्सचेंज में गत सप्ताह सटोरियों की चौतरफा बिकवाली आने से कॉपर, निकिल, टिन, एल्यूमीनियत सहित सभी अलौह धातुओं में गिरावट रही, जिससे यहां भी कॉपर में 8 रुपए, पीतल 4 रुपए एवं निकिल में 22 रुपए प्रति किलो का मंदा आ गया। टिन इंगट भी 5 रुपए लुढक़ गया। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में बड़े सटोरियों की बिकवाली से निकिल 12640 से गिरकर 12310 डॉलर प्रति टन के निम्रस्तर पर आ गयी। इसके साथ-साथ घरेलू मंडियों में रुपए की भारी किल्लत हो जाने से निकिल में 60 प्रतिशत ही व्यापार रह गया, जिससे यहां 22 रुपए लुढक़कर उक्त अवधि के अंतराल 818/828 रुपए प्रति किलो रसियन प्लेट के भाव रह गये।
इंको के भाव भी हाजिर माल की कमी के बावजूद 5 रुपए घटाकर बोले गये। पूरे सप्ताह के अंतराल मुश्किल से 150 टन माल यहां हाजिर में बिक पाया। इसके अलावा कॉपर भी एलएमई में 7242 से घटकर 7109 डॉलर रह गया जिससेे स्थानीय अलौह धातु बाजार में भी स्टॉकिस्टों की घबराहटपूर्ण बिकवाली आ जाने से 8 रुपए गिरकर कॉपर आरमेचर 425 रुपए एवं पट 420 रुपए रह गये। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी 4 रुपए घटकर पुर्जा 315 रुपए, चादरी देशी 318 एवं हनी 325 रुपए पर आ गये।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।