GST में लगातार हो रही बढ़ोतरी, पहली तीन तिमाही के संग्रह में 12% का इजाफा- GST Revenue Growth
Girl in a jacket

GST में लगातार हो रही बढ़ोतरी, पहली तीन तिमाही के संग्रह में 12% का इजाफा

GST Revenue Growth: जीएसटी में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में जीएसटी चोरी रोकने के उपाय व टेक्नोलॉजी के उपयोग से GST संग्रह को बढ़ाने में मदद मिली। गत वर्ष के दिसंबर में जीएसटी का संग्रह 1,64,882 करोड़ रुपए का रहा जो वर्ष 2022 के दिसंबर के मुकाबले 10.3 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2022 के दिसंबर में जीएसटी संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपए का था।

GST संग्रह में बढ़ोतरी

GST 1 1

चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाही (अप्रैल-दिसंबर) में जीएसटी संग्रह में पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि के मुकाबले 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-दिसंबर में जीएसटी संग्रह 14.97 लाख करोड़ रुपए का रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह संग्रह 13.40 लाख करोड़ रुपए का था।

103275542

वित्त मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में जीएसटी का औसत मासिक संग्रह 1.66 लाख करोड़ का रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में औसत मासिक संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपए का था।मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गत दिसंबर माह के जीएसटी संग्रह में सीजीएसटी की हिस्सेदारी 30,443 करोड़, एसजीएसटी की 37,935 करोड़ तो आईजीसीएसटी की हिस्सेदारी 84,255 करोड़ रुपए की रही। सेस के मद में 12,249 करोड़ रुपए वसूले गए।

कारोबारियों को टेक्स सम्बन्धी नोटिस जारी

gst4

टैक्स कनेक्ट एडवाइजरी के पार्टनर विवेक जालान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी सचमुच में बड़ी प्राप्ति है और जिस तरीके से चालू वित्त वर्ष में बड़ी संख्या में कारोबारियों को पुराने मूल्यांकन वर्ष के टैक्स संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं, उसे देखते हुए आने वाले महीनों में जीएसटी संग्रह में और बढ़ोतरी होगी।

`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।