कांग्रेस का आरोप-मोदी सरकार में बैंकिंग प्रणाली तार-तार हो गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस का आरोप-मोदी सरकार में बैंकिंग प्रणाली तार-तार हो गई

कांग्रेस ने 28 अप्रैल को मांग की थी कि बीजेपी सरकार RBI को उन कर्जदारों की सूची का

कांग्रेस ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसके पांच साल के कार्यकाल में बैंकिंग प्रणाली तार-तार हो गयी तथा जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाले कर्जदारों की संख्या दोगुनी हो गयी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सूट बूट और लूट की सरकार ! विलफुल डिफॉल्टर्स (जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाले कर्जदारों) की संख्या हुई पांच सालों में दोगुनी!’’
उन्होंने कहा, ‘‘5,090 कर्ज़दार बढ़कर 11,000 कर्ज़दार हो गए।’’

1558557181 modi serkar

सुरजेवाला ने कहा कि उनके कर्ज में 308% का उछाल आया। उन्होंने अपने ट्वीट में दावा किया कि मोदी सरकार की विदाई के समय यह राशि बढ़कर 1,21,700 करोड़ रूपये हो गयी। विपक्षी कांग्रेस ने 28 अप्रैल को मांग की थी कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार रिज़र्व बैंक को उन कर्जदारों की सूची का खुलासा करने का निर्देश दे जिन्होंने जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाया है।

वित्त वर्ष 2018-19 में घरेलू अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने के मिल रहे हैं संकेत : वित्त मंत्रालय

विपक्षी दल का आरोप था कि सरकार अपने ‘‘सांठगांठ वाले पूंजीवादी मित्रों’’ की सुरक्षा के लिए ऐसा नहीं कर रही है। पार्टी का यह भी सवाल था कि केंद्र बैंकों की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट की जानकारी का खुलासा करने के लिए रिजर्व बैंक को एक पंक्ति का निर्देश क्यों जारी नहीं कर रही है। कांग्रेस की टिप्पणी के पहले 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने बैंकिंग नियामक को सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत इन ब्यौरों का खुलासा करने के लिए ‘अंतिम अवसर’ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।