भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क घटाएगा चीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क घटाएगा चीन

स्टेट काउंसिल ने कहा इन पांच देशों से आयात किए जाने वाले सभी उत्पादों पर एशिया-प्रशांत व्यापार समझौते

बीजिंग : चीन ने भारत और एशिया-प्रशांत के कुछ चुनिंदा देशों से आयातित सामान पर शुल्क दरें घटाने का फैसला किया है। चीन के केंद्रीय मत्रिमंडल ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह कटौती एक जुलाई से प्रभावी होगी। चीन के सरकारी मीडिया ने केंद्रीय मंत्रिमंडल ‘स्टेट काउंसिल’ द्वारा किए गए निर्णय के हवाले से कहा कि भारत, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, लाओस और श्रीलंका से आयात किए जाने वाले सोयाबीन पर शुल्क को मौजूदा तीन प्रतिशत से घटाकर शून्य प्रतिशत किया जाएगा।

चाइना डेली की वेबसाइट के मुताबिक इन देशों से रसायन, कृषि उत्पादों, स्वास्थ्य आपूर्ति, कपड़ों, इस्पात एवं एल्युमीनियम उत्पादों इत्यादि पर भी शुल्क दर में कुछ कटौती का लाभ होगा। स्टेट काउंसिल ने कहा कि इन पांच देशों से आयात किए जाने वाले सभी उत्पादों पर एशिया-प्रशांत व्यापार समझौते के दूसरे संशोधन के अनुरुप शुल्क लगाया जाएगा।

चीन की राज्य परिषद की यह ताजा घोषणा ऐसे समय आई है जब दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच शुल्क युद्ध छिड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का 375 अरब डालर का द्विपक्षीय व्यापार घाटा कम करने के लिये शुल्क वृद्धि का दबाव बनाया है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।