रिजर्व बैंक ने 18.66 अरब डॉलर बाजार में बेचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिजर्व बैंक ने 18.66 अरब डॉलर बाजार में बेचे

रिजर्व बैंक ने शुरुआती छह महीनों में हाजिर बाजार में 18.662 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की है।

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के शुरुआती छह महीनों में हाजिर बाजार में 18.662 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की है। डालर की बिक्री से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में भी कमी आई है। केंद्रीय बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हालांकि उसने 16.301 अरब डालर की शुद्ध खरीद की थी।

रिजर्व बैंक ने सितंबर 2018 में शुद्ध रूप से 3.1 करोड़ डालर की हाजिर बाजार में बिक्री की। सितंबर में केंद्रीय बैंक ने 1.012 अरब डॉलर की खरीद और 1.043 अरब डॉलर की बिक्री की। वहीं अगस्त और जुलाई में इसने क्रमश: 2.323 अरब और 1.87 अरब डॉलर की बिक्री की थी। इससे पहले अप्रैल, मई और जून में बैंक ने क्रमश: 2.483 अरब, 5.767 अरब और 6.184 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की थी।

Foreign exchange

 

रिजर्व बैंक का कहना है कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में उसके हस्तक्षेप करने का मकसद रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव को कम करना है। इसका मकसद विनिमय दर को किसी एक खास स्तर पर बनाये रखना नहीं है। रिजर्व बैंक पिछले कुछ महीनों से हाजिर बाजार में काफी सक्रिय है। हाल के दिनों में डालर के मुकाबले रुपये में काफी गिरावट आई है।

अक्टूबर में डालर के मुकाबले रुपया 74.1 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर चला गया था। वित्त वर्ष 2017-18 में केंद्रीय बैंक ने हाजिर बाजार में शुद्ध 33.689 अरब डॉलर की खरीद की थी। इसने 52.068 अरब डालर हाजिर बाजार से खरीदे और 18.379 अरब डॉलर की बिक्री की। इससे पिछले साल केन्द्रीय बैंक ने 12.35 अरब डालर की शुद्ध खरीदारी की थी।

रिजर्व बैंक और सरकार के बीच सोमवार की बैठक में बन सकती है कुछ अहम मुद्दों पर सहमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।