भीम ऐप पर आज से मिलेगा कैशबैक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भीम ऐप पर आज से मिलेगा कैशबैक

NULL

नई दिल्ली : भीम ऐप इस्तेमाल करने वालों को आज से कैशबैक मिलेगा। बाबा साहेब आंबेडकर को समर्पित भीम ऐप पर आज से आकर्षक कैशबैक योजना का शुभारम्भ होगा। लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस ऐप से जुड़ सकें, इसलिए कैशबैक योजना लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए करोड़ों का बजट रखा गया है। भीम ऐप के कैशबैक ऑफर में ग्राहकों को एक महीने में 750 रुपये और व्यापारियों को एक महीने में 1 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।

केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर 2016 में भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल इस ऐप को लांच किया था। सरकार अब इसकी कायापलट करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए सरकार ने 900 करोड़ रुपये का बजट रखा है। दरअसल, गैर सरकारी पेमेंट ऐप की लोकप्रियता के जवाब में ये कदम उठाया जा रहा है।

तामझाम के साथ लॉन्च करने के बावजूद भीम ऐप अब इतना लोकप्रिय नहीं रह गया। सरकार इसे प्रमोट करना चाहती है ताकि ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करें और डिजिटल पेमेंट को और बढ़ावा मिले। बताया जा रहा है कि पहली बार कम से कम 100 रुपये का लेन-देन करने पर 51 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।