आज से महंगा हुआ इन बैंकों का कर्ज, अब लोन पर देनी होगी महंगी EMI - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज से महंगा हुआ इन बैंकों का कर्ज, अब लोन पर देनी होगी महंगी EMI

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक के नतीजों का बुधवार

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक के नतीजों का बुधवार को ऐलान होना है, लेकिन आरबीआई के ऐलान से पहले ही तीन बैंको ने लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। दरअसल, हाल ही में RBI ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में एक बार फिर से रेपो रेट को बढ़ाया जा सकता है।
इन बैंको ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
केनरा बैंक (Canara Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और करुर वैश्य बैंक (Karur vysya Bank) ने अपनी ब्याज दरों (Interest Rate Hike) को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद EMI में भी इजाफा होगा। केनरा बैंक और करुर वैश्य बैंक की नई ब्याज दरें 7 जून यानी आज प्रभावी हैं।
1654589126 canara karur
कितना महंगा हुआ कर्ज
केनरा बैंक के मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.05 फीसदी के इजाफे के बाद यह 7.40 प्रतिशत हो गया है। बैंक ने छह महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर दर भी 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दी है।  वहीं, करुर वैश्य बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट्स (BPLR) को 0.40 फीसदी बढ़ाया है।  HDFC ने भी अपने MCLR में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। 
1654589204 hdfc
करुर वैश्य बैंक ने BPLR को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 13.75 फीसदी और बेसिस प्वाइंट को भी 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है। दरों में बढ़ोतरी रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने से कुछ दिन पहले हुई है।एचडीएफसी बैंक ने ओवरनाइट लोन के लिए अपने MCLR को 7.15 फीसदी से बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया है। 
एक महीने के कर्ज के लिए ब्याज दर को 7.20 फीसदी से बढ़कर 7.55 फीसदी कर दिया गया। इस बढ़ोतरी के बाद तीन और छह महीने के कर्ज के लिए MCLR बढ़कर क्रमश: 7.60 फीसदी, 7.70 फीसदी हो गया। वहीं, एक साल के लिए लोन 7.85 फीसदी के रेट से मिलेगा। दो साल और तीन साल के कर्ज के लिए ब्याज दर 7.95 फीसदी और 8.05 फीसदी तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।