Byju's Crisis: Byju's पर बढ़ा संकट, हेड ऑफिस छोड़कर बंद किए सारे दफ्तर, एम्प्लॉइज को कहा घर से करें काम
Girl in a jacket

Byju’s पर बढ़ा संकट, हेड ऑफिस छोड़कर बंद किए सारे दफ्तर, एम्प्लॉइज को कहा घर से करें काम

Byju's Crisis

Byju’s Crisis: Byju’s  पर संकट टलने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। अब एडटेक स्टार्टअप Byju’s ने भारत में अपने एक ऑफिस को अपने पास रखते हुए बाकी सभी ऑफिसेज को छोड़ दिया है। बचा हुआ ऑफिस, बेंगलुरु में नॉलेज पार्क के IBC में स्थित कंपनी का हेडक्वार्टर है।

Highlights

  • अपने कर्मचारियों को नहीं दे पा रही सैलेरी
  • ऑफिस बंद करने पर मजबूर हुआ 
  • हेडक्वाटर रहेगा खुला

संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) ने अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। नकदी की कमी से जूझ रही कंपनी ने देश भर में अपने कार्यालयों को खाली कर दिया है. इस घटनाक्रम से परिचित लोगों ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि अपने 20 हजार से अधिक कर्मचारियों के लंबित वेतन का एक हिस्सा देने वाली कंपनी ने लीज समाप्त होने के कारण कार्यालयों को छोड़ दिया है। कंपनी ने केवल बेंगलुरु स्थित मुख्यालय को अपने पास रखा है। कार्यालय छोड़ने का कदम बायजू के भारत के सीईओ अर्जुन मोहन के नकदी बचाने के पुनर्गठन अभ्यास का हिस्सा है।

byju2

फरवरी की सैलरी को लेकर क्या अपडेट

एक दिन पहले ही अपडेट था कि Byju’s ने कम वेतन पाने वाले 25 प्रतिशत कर्मचारियों को फरवरी का पूरा वेतन जारी कर दिया है। वहीं लगभग 75 प्रतिशत कर्मचारियों को फरवरी की सैलरी के कुछ हिस्से का पेमेंट किया गया है। स्टार्टअप ने वादा किया है कि वह हाल ही में क्लोज हुए राइट्स इश्यू (Byju’s Rights Issue) से हासिल पैसे का इस्तेमाल करने की इजाजत मिलने पर बाकी की सैलरी का भी भुगतान कर देगा। कंपनी के वर्तमान में भारत में करीब 14,000 कर्मचारी हैं।

byju3

कहां फंसा है Byju’s के राइट्स इश्यू का पैसा

राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाए गया पैसा, Byju’s के इनवेस्टर्स के साथ चल रहे विवाद के कारण “अलग खाते” में लॉक कर दिया गया है। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने 27 फरवरी के आदेश में Byju’s को, कंपनी के चार निवेशकों की ओर से दायर उत्पीड़न और कुप्रबंधन याचिका के सेटलमेंट तक राइट्स इश्यू से प्राप्त पैसे को एस्क्रो खाते में रखने का निर्देश दिया।

byju4

Byju’s पिछले कुछ वक्त से वेंचर कैपिटल फंडिंग में कमी और ऑनलाइन एजुकेशन के लिए डिमांड धीमी पड़ने की दोहरी मार झेल रही है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। इसके अलावा कई इनवेस्टर्स की ओर से कंपनी को विवादों और मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।