ऐसा करने से आप बचा सकते हैं अपने एंड्रॉइड फोन को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसा करने से आप बचा सकते हैं अपने एंड्रॉइड फोन को

NULL

आजकल तो हर किसी के पास फोन होता ही है पर फोन भी कोई ऐसा वैसा फोन नहीं होता सबके पास स्मार्टफोन ही होते हैं। क्योंकि स्मार्टफोन का क्रेज ही इतना हो गया है लोगों में कि बिना स्मार्टफोन के बैकर वो घर से भी बाहर नहीं निकलते। और वैसे भी एंड्रॉइड वाले स्मार्टफोन में इंटरनेट सर्फिंग या फिर यू-ट्यूब और कोई दूसरी वेबासाइट्स के वीडियो को डाउनलोड करते हैं।

19 8

source

कुछ तो ऐसे भी यूजर्स होते हैं जो कि एंड्रॉइड टैबलेट यूज करते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसे किसी भी वेबसाइट या फिर यू-ट्यूब से कुछ भी डाउनलोड करने पर आपके फोन में वायरस की घंटी बज सकती है। ऐसी फाइलों से बहुत सारे एंटी-वायरस आपके फोन में आ सकते हैं और आपके फोन का सारा डाटा उड़ा सकते हैं। जिसके कारण आपकी जरूरी चीजें उड़ सकती हैं।

20 8source

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अपने फोन से कैसे वायरस हटा सकते हैं। ये हैं कुछ स्टेपस हैं वायरस को रिमूव करेंगे।

21 7source

यह सारा काम सेंटिग का होता है और सारा काम वही करता है।

स्टेप-1

22 5source

फोन को सेफ मोड पर रीबूट करें
अपने फोन में से वायरस हटाने के लिए फोन को सेफ मोड में जाकर रीबूट कर दें। रीबूट करने से जो भी वायरस आपके फोन के एप्स में चल रहे होंगे वह सब बंद हो जाएंगे। बहुत से स्मार्टफोन केसेंटिग में रीबूट का ऑप्शन नहीं आता तो आप खबराए नहीं तो फिर आपको अपने फोन का पावर बटन को दबा कर रखना होगा इससे कि रीबूट का ऑप्शन आ जाएगा और आप उस पर किल्क कर दें। तो आपका फोन रीबूट हो जाएगा।

स्टेप-2

23 4source
फोन आपका रिस्टार्ट होगा तो आप अपने फोन को सेटिंग्स में ऐप्स का ऑप्शन आएगा उसमें क्लिक कर दीजिए। आपको आपके फोन के सारेे इन्सटॉल्ड ऐप्स मिल जाएंगे। आपके फोन में वायरस होंगे तो आपका फोन रंनिग मोड पर चला जाएगा। लेकिन आपकेबाकि एप्स रंनिग मोड में नहीं जाएंगे।

स्टेप-3

24 2source

जैसे ही आपको एप्स की लिस्ट में वायरस दिखेगा तो आपको उसे अनइन्सटॉल करना होगा। जैसे ही वायरस पर आप क्लिक करेंगे तो अनइन्सटॉल का ऑप्शन आएगा और उस पर क्लिक कर दें। मान लो आपके फोन में अनइन्सटॉल का ऑप्शन न आए तो आपको फोन के डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर सेटिंग पर जाना होगा।

स्टेप-4

25 2source

फोन के डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर में जाना होगा और वहां जाकर आपको सारे ऐप्स दिखेंगे जो भी आपको एप्स काम के ना लगे उन एप्स को अनइन्सटॉल कर दो।

स्टेप-5

26 1source

जब आप अपने बेकार एप्स को अनइन्सटॉल कर देंगे फिर उसके बाद फोन को रीस्टार्ट कर दें। जो भी वायरस होंगे वो सारे ऐसा करने से हट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।