Business Idea : अगर है वक्त और पैसों की कमी तो शुरू करें ये सुपरहिट ब‍िजनेस, मिलेगा भारी Profit - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Business idea : अगर है वक्त और पैसों की कमी तो शुरू करें ये सुपरहिट ब‍िजनेस, मिलेगा भारी Profit

गर हम आपको कम इन्वेस्टमेंट में अच्छे-खासे मुनाफे वाले ब‍िजनेस के बारे में बतायें तो क्या बात होगी…….।

मन में स्टार्टअप का ख्याल आते ही भारी भरकम इन्वेस्टमेंट उसको वहीं दबा देता है। ऐसे में ब‍िजनेस शुरू करने का सपना, सपना ही रह जाता है। अगर हम आपको कम इन्वेस्टमेंट में अच्छे-खासे मुनाफे वाले ब‍िजनेस के बारे में बतायें तो क्या बात होगी…….। हो सकता है आपको हमारा ‘Low Budget Heavy Profit’ वाला ब‍िजनेस आईडिया पसंद भी आ जाये। तो चलिए बताते हैं………!
वैसे से मार्केट्स में कम इन्वेस्टमेंट वाले कई ब‍िजनेस हैं, लेकिन उनमें संतोषजनक लाभ नहीं मिलना आपको निराश करता है, लेकिन ये ब‍िजनेस आईडिया प्रॉफिट जरूर देगा। आज हम जिस ब‍िजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वो है तुलसी (basil) का ब‍िजनेस, जी हैं ‘तुलसी का ब‍िजनेस’ आपको कम समय और कम लागत में अच्छा फायदा दे सकता है।
1652693137 basil
तुलसी के पौधे की खेती
अपने औषधीय गुणों के चलते तुलसी का पौधा सभी के घरों में पाया जाता है। हिन्दू धर्म में तो इसकी पूरे विधि-विधान के साथ दैनिक पूजा की जाती है। अगर आप तुलसी के पौधे की खेती (Basil Farming) का ब‍िजनेस करते है तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।
कम समय और कम जगह में आसानी से उग जाता है तुलसी का पौधा
बता दें कि तुलसी का दवाइयों और तेल बनाने के साथ-साथ खाने और कॉस्मेटिक्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी के पौधे का हर हिस्सा उपयोगी होता है। कम समय में पनपने वाले इस औषधीय पौधे को बहुत आसानी से उगाया जा सकता है। इसकी खेती में ज्यादा लागत और ज्यादा जगह की भी जरुरत नहीं होती।
1652693258 basil food
 3 महीने में तैयार हो जाती है फसल
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक किसान ने 10 बीघा जमीन में 10 किलो तुलसी के पौधों की खेती की। जिसपर सिर्फ 15000 हज़ार का खर्च आया। तुलसी की फसल को तैयार होने में सिर्फ ढाई से 3 महीने का वक्त लगता है। और इतनी फसल का आपको बाजार से 3 से 4 लाख रुपए मिल जाएगा। आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक और यूनानी दवाओं में तुलसी के इस्तेमाल के चलते इसकी मांग भी अच्छी खासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।