Flight Ticket Booking पर बंपर छूट, 29 नवंबर के इस खास Offer के बारे में जानें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Flight Ticket Booking पर बंपर छूट, 29 नवंबर के इस खास Offer के बारे में जानें

IRCTC Flight Ticket Booking Offer : फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इन्हें आईआरसीटीसी

IRCTC Flight Ticket Booking Offer : आपको हाल में फ्लाइट से कहीं जाना है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। दरअसल, आईआरसीटीसी एयर फ्लाइट ट्रैवल बुकिंग ऑफर लाया है। आईआरसीटीसी एयर के बिग ब्लैक फ्राईडे ऑफर के तहत 29 नवंबर को फ्लाइट से ट्रैवल करने पर कन्वीनियंस फी पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। मतलब आप फ्लाइट टिकट पर हजारों रुपए बचा सकते हैं।

देश में हर दिन 5 लाख करते हैं फ्लाइट से सफर

देश में रोज फ्लाइट से सफर करने वालों की संख्या करीब 5 लाख है। इनमें अलग-अलग लोग अलग-अलग साइट्स के जरिए टिकट बुक करते हैं। आप फ्लाइट की टिकट जितनी देर से बुक करते हैं, उतनी ज्यादा किराया देना पड़ता है। मान लें आपको 30 नवंबर को जाना है और आप 29 नवंबर को टिकट बुक करते हैं तो आपको सामान्य के मुकाबले दोगुना दाम चुकाने पड़े, लेकिन कल फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो आपको तगड़ा लाभ होने वाला है।

कैसे उठाएं लाभ?

दरअसल, आईआरसीटीसी एयर ने 29 नवंबर के लिए बिग ब्लैक फ्राईडे ऑफर चालू किया है। इसके तहत फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 100 प्रतिशत कन्वीनियंस फीस पर है। मतलब फ्लाइट टिकट बुकिंग में जो कन्वीनियंस फी एक्स्ट्रा लगती है, वो नहीं देनी होगी। इसका लाभ उठाने के लिए आईआरसीटीसी एयर की ऑफिशियल वेबसाइट www.air.irctc.co.in या आईआरसीटीसी एयर की अप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।