रुपये में सुधार के बीच शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 147.01 अंक मजबूत हुआ वहीं एनएसई निफ्टी में 52.20 अंक की तेजी रही। डालर के मुकाबले रुपये में सुधार के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली से यह तेजी आयी।
कारोबारियों के अनुसार पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) तथा वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को परमिट से छूट देने के निर्णय से वाहन शेयर चमक में रहे। सेंसेक्स के शेयरों में हीरो मोटो कार्प और बजाज आटो प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
कारोबार के दौरान दिन में एक समय रूपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 29 पैसे मजबूत होकर 71.70 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया कारोबार के दौरान 72.11 के रिकार्ड निचले स्तर तक गिर गया था। अंत में यह 71.99 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स ने तोड़ा दो साल का रिकॉर्ड
अच्छी शुरूआत के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लिवाली के जोर से 38,421.56 पर पहुंच गया। अंत में यह 147.01 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,389.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह टूटकर 38,067.22 अंक तक नीचे चला गया था।
पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 52.20 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,589.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,603 से 11,484.40 अंक के दायरे में रहा।
इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रही। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को उन्होंने शुद्ध रूप से 611.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 455 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘रुपये में सुधार तथा तेल कीमतों में धीरे-धीरे गिरावट से धारणा को बल मिला। वाहन शेयरों ने तेजी की अगुवाई की। हाल की गिरावट के बाद मझोली कंपनियों के शेयरों में बेहतर प्रदर्शन से निवेशकों को कुछ राहत मिली।’’
सेंसेक्स शेयरों में हीरो मोटो कार्प 5.27 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद बजाज आटो का स्थान रहा जो 5.06 प्रतिशत चढ़ा।
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.12 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.80 प्रतिशत, अशोक लेलैंड 1.54 प्रतिशत तथा टीवीएस मोटर 3.68 प्रतिशत की तेजी आयी।
लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, आरआईएल, विप्रो, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एनटीपीसी, वेदांता, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एल एंड टी तथा एचडीएफसी बैंक 4.98 प्रतिशत तक मजबूत हुए।
दूसरी तरफ सन फार्मा का शेयर 1.84 प्रतिशत टूटा। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के हलोल संयंत्र में परीक्षण प्रक्रिया को लेकर टिप्पणी जारी किये जाने की खबर से कंपनी का शेयर नीचे आया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन पर और शुल्क लगाने को लेकर चेतावनी से वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स तथा निफ्टी में क्रमश: 255.25 अंक या 0.66 प्रतिशत तथा 91.40 अंक या 0.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.40 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि जापान का निक्की 0.80 प्रतिशत नीचे आया। हांगकांग का हैंगसेंग भी 0.012 प्रतिशत टूटा।
यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में पेरिस का सीएसी 40 0.07 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.15 प्रतिशत तथा लंदन का एफटीएसई का 0.21 प्रतिशत नीचे रहे।