भारती एयरटेल के शेयरधारकों ने इक्विटी में दो अरब डॉलर और ऋणपत्र के जरिये एक अरब डॉलर जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
एक नियामकीय सूचना में कहा गया है कि तीन जनवरी को हुई कंपनी की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में प्रतिभूतियां जारी कर दो अरब डॉलर तक की राशि जुटाने के विशेष प्रस्ताव के पक्ष में 99.99 प्रतिशत वोट मिले।
दूसरा विशेष संकल्प विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड तथा वांरट के बिना या वारंट के साथ असुरक्षित:सुरक्षित विमोचनयोग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए रखा गया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में भी 99.99 फीसदी वोट पड़े।
पिछले महीने, भारती एयरटेल ने कहा था कि वह योग्य संस्थागत नियोजन, तरजीही शेयरों अथवा निजी नियोजन के जरिये दो अरब डॉलर जुटाने के लिए तीन जनवरी को ईजीएम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी।
कंपनी ने अपने ईजीएम नोटिस में कहा था कि अतिरिक्त एक अरब डॉलर विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी) या डिबेंचर के माध्यम से जुटाने की अपेक्षा की गई थी।