इलैक्ट्रिक वाहन अपनाने से बढ़ेगा बैटरी बाजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इलैक्ट्रिक वाहन अपनाने से बढ़ेगा बैटरी बाजार

NULL

एक रपट के अनुसार भारत द्वारा 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन बेड़े की ओर कदम बढाए जाने से इस खंड की बैटरियों के लिए 300 अरब डालर का बाजार विकसित हो सकता है। सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग व रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट की रपट में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

इसके अनुसार उस समय तक इले​क्ट्रिक वाहन बैटरी की वैश्विक मांग का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा भारत से आएगा और स्वच्छ ईंधन की ओर बढ़ने से बैटरी बनाने के कारखाने लगाने के लिए 100 अरब डालर के निवेश की जरूरत होगी।

रपट के अनुसार, 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की अपेक्षा के अनुसार भारत दुनिया में बैटरी विनिर्माण में प्रमुख देशों में शामिल हो सकता है। रपट में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए सरकार के लक्ष्य को महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा गया है कि इससे लागत में कमी आएगी और उत्पाद तेज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।