December Bank Holidays: दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें पूरी लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

December Bank Holidays: दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें पूरी लिस्ट

December Bank Holidays List : दिसंबर में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, नेट

Bank Holidays 2024 : दिसंबर 2024 में छुट्टियों के चलते बैंकों में 17 दिन कामकाज नहीं होंगे। राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहार एवं अन्य कारण से इतने दिन बैंकों में छुट्‌टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर अपलोड कैलेंडर के अनुसार ये छुटि्टयां हैं। बता दें, सभी बैंक हर महीने के रविवार, दूसरे एवं चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। इसे जोड़कर दिसंबर में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगले महीने बैंक सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस समारोह, यू कियांग नांगबाह, नए साल की पूर्व संध्या/ लोसोंग/ नामसूंग के अवसरों पर बंद रहेंगे।

इन माध्यमों से कर सकेंगे लेन-देन

छुट्टियों के दौरान खाताधाराक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, नेट बैंकिंग आदि तरीकों से वित्तीय लेन-देन कर सकते हैं। इनमें चेक बुक ऑर्डर करना, बिलों का भुगतान, प्रीपेड फोन रिचार्ज करना, पैसे ट्रांसफर करना, यात्रा के लिए होटल, टिकट बुक करना, अपने खर्च के विवरण को देखना और बहुत कुछ शामिल है। डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर चेक का भुगतान रोकने की प्रक्रिया अब सरल हो गई है।

इस-इस दिन बैंकों में होगी छुट्टी

3 दिसंबर : सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

12 दिसंबर : पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

18 दिसंबर : यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर : गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

25 दिसंबर : क्रिसमस पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर : क्रिसमस आयोजन के कारण बैंक अवकाश।

27 दिसंबर : कई जगहों पर क्रिसमस के कारण छुट्टी।

30 दिसंबर : यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर : नए साल की पूर्व संध्या/ लोसोंग/ नामसूंग

पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर : साप्ताहिक छुट्टी होने से बैंक बंद रहेंगे।

14, 18 दिसंबर : दूसरा और चौथा शनिवार होने से बैंक में छुट्टी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।