बैंक के लिए निकल चुका खराब समय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैंक के लिए निकल चुका खराब समय

NULL

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता का कहना है कि बैंक के लिए खराब समय निकल चुका है और वह नीरव मोदी धोखाधड़ी मामले से उपजे संकट से छह महीने में उबर जाएगा। पीएनबी हाल ही में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी घोटाले के कारण चर्चा में रहा है। यह देश का अपनी तरह का सबसे बड़ा बैंकिंग धोखाधड़ी घोटाला है जिसमें अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी व उनके सहयोगी आरोपी हैं। मेहता ने कहा कि मौजूदा हालात से निपटने के लिए बैंक को सरकार, अन्य भागीदारों व कर्मचारियों से अ​भूतपूर्व सहयोग मिला।

उन्होंने कहा, ‘इस तरह यह बुरा दौर अब पीछे छूट गया है। चूंकि शल्य क्रिया हो चुकी है इसलिए सब कुछ हमारे नियंत्रण में नजर आ रहा है। अब हम सुधार की राह पर हैं। हमें उम्मीद है कि अगले छह महीने में हम इस सारी समस्या व संकट से उबर जाएंगे। ‘ बैंक की लंबी विरासत व मजबूती को रेखांकित करते हुए मेहता ने कहा, ‘यह 123 साल पुराना संस्थान है जिसकी स्थापना स्वदेशी आंदोलन के दौरान लाला लाजपत राय ने की थी। देश भर में इसकी 7,000 शाखाएं हैं और घरेलू बाजार में इसका कारोबार 10 लाख करोड़ से अधिक का है।इसलिए धोखाधड़ी का यह मामला हमारे ग्राहकों का भरोसा नहीं तोड़ सकता।’

उन्होंने कहा कि संकट के समय में भी बैंक के कारोबार ने उद्योग की तुलना में बेहतर वृद्धि की।इस दौरान बैंक का ऋण लगभग 10 प्रतिशत व जमाएं 6.2 प्रतिशत की दर से बढीं। मेहता ने कहा , ‘इसलिए हमारी वृद्धि दर उद्योग के हिसाब से ही रही और संकट के दिनों में भी हमारे लिए कारोबार सामान्य रहा। माहौल में जो नकारात्मकता पैदा की गई उसके बावजूद ग्राहकों का भरोसा नहीं टूटा और इसका पूरा श्रेय 70,000 कर्म​चारियों को जाता है जो कि इस संकट के समय में बैंक के साथ खड़े रहे।’

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।