ऑस्ट्रेलियाई पेंशन कोषों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे प्रभु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलियाई पेंशन कोषों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे प्रभु

प्रभु ऑस्ट्रेलियाई पेंशन कोषों से मुलाकात करेंगे। भारत में बुनियादी संरचना, कचरा प्रबंधन और हवाई अड्डा परियोजना क्षेत्रों

नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु सिडनी में 20 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई पेंशन कोषों से मुलाकात करेंगे। वह उन्हें भारत में बुनियादी संरचना, कचरा प्रबंधन और हवाई अड्डा परियोजना जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि प्रभु की कैनबेरा और सिडनी की दो दिन की यात्रा शुरु हुई है।

ऑस्ट्रेलियाई कोषों के लिए भारत में कई अवसर मौजूद हैं जिनमें ऊर्जा, परिवहन, आवास, जल, कचरा प्रबंधन, हवाईअड्डें, बंदरगाह, रेलवे और अन्य बुनियादी संरचना से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2017 तक ऑस्ट्रेलिया के पेंशन कोषों का मूल्य करीब 2600 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1930 अरब डॉलर) रहा है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।