ऑडी ने लांच की 1.5 करोड़ की साइकिल, खासियतें उड़ा देंगी आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑडी ने लांच की 1.5 करोड़ की साइकिल, खासियतें उड़ा देंगी आपके होश

NULL

विश्व प्रसिद्ध ऑडी कंपनी दुनिया भर में अपनी लक्ज़री कार और सुपर बाइक्स के लिए मशहूर है और अब ये मार्केट में एक नयी सनसनी पेश करने जा रही है। जी हाँ ऑडी कंपनी ने एक रेसिंग साइकिल लॉन्च की है। जिसकी कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है। अब इस कीमत की साइकिल सुन कर हर किसी के कान खड़े होना लाज़मी है।

1 974आईये जानते है इस साइकिल की खासियतें। इस साइकिल को बड़ी ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है तथा इसमें इसकी खूबसूरती के साथ साथ , इसकी मॉडलिंग के लिए इसमें अनेक प्रकार की चीजें का उपयोग किया गया है। इसमें अनेक नए फीचर्स नॉर्मल साइकिल में नहीं होते हैं।

2 580इस साइकिल में 14 गेयर है जिसमें 8 तो पीछे के हैं तथा 6 आगे के है। आप कह सकते है की ऑडी ने अपने स्टेटस के हिसाब से इस साइकिल में वो सब कुछ दिया है जो इसे सबसे ख़ास और शानदार बनाता है। हर तरह के रस्ते पर चलने के लिए इस साइकिल में इसमें डबल पावर डिस्क लगे हुए हैं तथा इसमें डबल पावर सोकर लगे हुए हैं।

3 538इस साइकिल को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है अभी साइकिल का केवल मॉडल ही लांच किया गया है लेकिन जल्द ही इस साइकिल को ऑडी कंपनी भारत में उतारने के लिए विचार कर रही है इस खूबसूरत साइकिल को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।

4 480कंपनी जल्द ही इस साइकिल की एडवांस बुकिंग शुरू करने जा रही है और आपको जानकार हैरानी होगी की कंपनी को पहले की हजारों मेल आ चुके है जिनमे लोग इस साइकिल को जल्द से जल्द बाजार में लाने की मांग कर रहे है।

5 410कहा जा रहा है की ये साइकिल न सिर्फ साइकिलिंग स्पोर्ट्स में नयी क्रांति लाएगी बल्कि स्टाइलिश होने के साथ साथ लोगों की सेहतमंद रहने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी। देखना होगा की कंपनी की ये साइकिल बाज़ार में आने के बाद कितनी हिट होती है फिलहाल पहले पड़ाव में कंपनी का शो सुपरहिट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।