जेट एयरवेज के बड़े विमानों को पट्टे पर लेने के लिये SBI प्रमुख से मिलेंगे अश्विनी लोहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेट एयरवेज के बड़े विमानों को पट्टे पर लेने के लिये SBI प्रमुख से मिलेंगे अश्विनी लोहानी

अश्विनी लोहानी ने बुधवार को स्टेट बैंक प्रमुख को पत्र लिखकर जेट एयरवेज के पांच बोइंग 777 S

एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं। एयर इंडिया उड़ान परिचालन बंद कर चुकी जेट एयरवेज के पांच बड़े विमानों को पट्टे पर लेने की योजना बना रही है। गहराते कर्ज संकट और लगातार घटते राजस्व से जूझ रही जेट एयरवेज ने बुधवार रात से अपनी उड़ानों को अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा कर दी।

जेट एयरवेज के पास 16 बड़े विमान हैं। इनमें 10वी 777- 300ER और छह एयरबस A330S विमान हैं। जेट एयरवेज के कर्ज पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत स्टेट बैंक के नेतृत्व वाला बैंकों का समूह इन दिनों एयरलाइन को चला रहा है। एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने बुधवार को स्टेट बैंक प्रमुख को पत्र लिखकर जेट एयरवेज के पांच बोइंग 777 S विमानों को पट्टे पर लेने में अपनी रुचि दिखाई है।

Jet airways

एयर इंडिया इन विमानों को अपने अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सेवा में लगाना चाहती है। दोनों के बीच यह बैठक नयी दिल्ली में हो सकती है। एयर इंडिया नये अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान सेवायें शुरू करना चाहता है। इसके साथ ही उसकी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने की भी मंशा है। लेकिन उसके पास ऐसा करने के लिये अतिरिक्त विमान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।