क्या आप हेल्थ कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, तो केंद्र सरकार की इस योजना में करें आवेदन, मिलेंगे कई लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप हेल्थ कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, तो केंद्र सरकार की इस योजना में करें आवेदन, मिलेंगे कई लाभ

हेल्थ कार्ड से डीजी डॉक्टर मे सभी डॉक्टरों का यूनिक आईडी होगी और इसके साथ ही सभी जानकारी

क्या आप अपना हेल्थ कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बार में बताने जा रहे हैं जिसके तहत आप आसानी से अपना हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं और स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ उठा सकते हैं। जी हम, बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड की जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में की थी। इस कार्ड के माध्यम से आप के कही भी जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं। प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड से डीजी डॉक्टर मे सभी डॉक्टरों का यूनिक आईडी होगी और इसके साथ ही सभी जानकारी डिजिटली शो होगी। 

1650092703 card modi

कैसे बनवाएं कार्ड?
प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले आप नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद होम पेज में क्रिएट हेल्थ आईडी के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्रिएट हेल्थ आईडी के लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको क्रिएट यार हेल्थ आईडी नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आप जिससे भी हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर सकते हैं, जैसे यदि आपने आधार कार्ड सिलेक्ट किया है तो अपना आधार नंबर डालना होगा और यदि आपने मोबाइल नंबर सेलेक्ट किया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।  
इसके बाद आपको एक ओटीपी नंबर मिलेगा जिसे ओटीपी बॉक्स में भरना होगा। ओटीपी डालने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा जिसे पूछी गई जानकारी के आधार पर भरना होगा और फॉर्म भरने के बाद सबमिट करना होगा और आपकी हेल्थ आईडी जनरेट हो जाएगी।
1650092605 computer 
कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे ?
हेल्थ कार्ड को बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स, राशन कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड योजना में डीजी डॉक्टर की सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री, टेलीमेडिसिन, ई फार्मेसी, जैसे सुविधा मिलती है इसके साथ ही लाभार्थी का एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल रिकॉर्ड बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।