बना रहे हैं Mutual Fund में Investment की प्लानिंग? तो यहां पर जानिए पूरा प्रोसेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बना रहे हैं Mutual Fund में Investment की प्लानिंग? तो यहां पर जानिए पूरा प्रोसेस

आजकल हर व्यक्ति कमाने के साथ निवेश को भी बहुत जरूरी मानता है। आजकल बड़ी संख्या में लोग

आजकल हर व्यक्ति कमाने के साथ निवेश को भी बहुत जरूरी मानता है। आजकल बड़ी संख्या में लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह कम जोखिम में निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने में मदद करता है। पिछले 10-15 सालों में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।  
1649757789 sip

हर महीने 500 रूपये का निवेश कर सकते है 
अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। अगर आप एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से पैसे जमा कर सकते हैं। एसआईपी के जरिए आप हर महीने कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन SIP करने तरीके के बारे में जानते हैं- 
सबसे पहले करें रजिस्ट्रेशन 
आपको बता दें कि आप जिस भी कंपनी में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं सबसे पहले उस कंपनी के बेवसाइट पर जाए। इसके बाद वहां सोशल मीडिया की तरह ही साइन अप कर सकते हैं।अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको मांगी गयी सभी जानकारी देनी होगी। इन डिटेल्स की मदद से आप SIP कर सकते हैं और बाद में राशि निकाल भी सकते हैं। 
जान लें कि केवाईसी करवाना भी है बेहद जरूरी 
इसके बाद म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के केवाईसी भी करवाना जरूरी है इसके लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर देना होगा। इसके साथ ही आपको पैन कार्ड नंबर, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी। सभी जानकारी अपडेट करने के बाद आप एसआईपी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन एसआईपी करने के तरीके के बारे में- 
आइए जानते है म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन SIP करने का सही तरीका 
1. इसके लिए आप सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर क्लिक करें और अपने पसंद की एसआईपी का चुनाव करें।
2. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, पैन की जानकारी आदि दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म में फिल करें।
3. इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।
4. इसके बाद अपने बैंक डिटेल्स फिल करें और भी बैंक खाते में ऑटो-डेबिट अमाउंट को सेट करें।
5. सके बाद कंपनी के वेबसाइट पर बनाएं अकाउंट में लॉगिन करें।
6. इसके बाद फिर अपने म्यूचुअल फंड में कितनी राशि की SIP कर रहे हैं उसे सेट करें।
7. अब हर महीने तय की गई राशि के द्वारा आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से SIP कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।