आर्सेलर मित्तल के भारतीय बाजार में प्रवेश से नवोन्मेषण बढ़ेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्सेलर मित्तल के भारतीय बाजार में प्रवेश से नवोन्मेषण बढ़ेगा

दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल के भारतीय बाजार में प्रवेश करने से बाजार में नवोन्मेष,

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल के भारतीय बाजार में प्रवेश करने से बाजार में नवोन्मेष, गुणवत्ता और शोध एवं विकास गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। घरेलू इस्पात कंपनियों ने यह राय जताई है। भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के इस्पात सम्मेलन में घरेलू इस्पात कंपनियों ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि  हम आर्सेलर मित्तल को चुनौती की तरह नहीं देखते हैं। 
उन्होंने कहा कि बाजार में जितनी अधिक कंपनियां होंगी उतना अधिक शोध एवं विकास गतिविधियों, नवोन्मेष और गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा। जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा, ‘‘हम उनके प्रवेश (आर्सेलर मित्तल) को एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखते हैं। टाटा स्टील के मुख्य वित्त अधिकारी कौशिक चटर्जी ने भी कहा कि इससे बाजार में और प्रतिस्पर्धा आएगी। 
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथारिटी आफ इंडिया लि. (सेल) के चेयरमैन ए. के. चौधरी ने इसे बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने वाला कदम बताया। पिछले हफ्ते उच्चतम न्यायालय ने आर्सेलर मित्तल की 42,000 करोड़ रुपये में कर्ज में डूबी एस्सार स्टील को खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी और इस संबंध में राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के 4 जुलाई के आदेश को खारिज कर दिया। इसके बाद आर्सेलर मित्तल का भारतीय बाजार में प्रवेश पक्का हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।