अरामको ने रियाद शेयर बाजार में की कारोबार की शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरामको ने रियाद शेयर बाजार में की कारोबार की शुरुआत

पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको के रिकॉर्ड 25.6 अरब डॉलर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाद इसके शेयर

रियाद : पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको के रिकॉर्ड 25.6 अरब डॉलर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाद इसके शेयर का बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार में कारोबार शुरु हुआ। अरामको ने आईपीओ की दर 32 रियाल यानी 8.53 डॉलर प्रति शेयर तय की थी और प्राथमिक बाजार में शेयर बेच कर 25.6 अरब डॉलर जुटाए। इस आईपीओ ने 2014 में अलीबाबा द्वारा के 25 अरब डॉलर के आईपीओ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की महत्वाकांक्षी योजना अर्थव्यवस्था को कच्चा तेल पर निर्भरता से उबारना है। इसके तहत अरामको की 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी तीन अरब शेयरों को बेचने की पेशकश की गयी थी। रियाद के तदावुल शेयर बाजार ने कहा कि वह स्थानीय समय के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे के बाद एक घंटे तक अरामको के शेयरों की शुरुआती नीलामी कराएगा। 
इसके बाद कंपनी के शेयरों का नियमित कारोबार होगा। इस शेयर में उतार-चढ़ाव के लिए 10 प्रतिशत की सीमा लगायी गयी है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह आईपीओ से जुटायी गयी कुल पूंजी को 29.4 अरब डॉलर पर पहुंचाने के लिये अतिरिक्त शेयरों को बेच सकती है। आईपीओ के बाद अरामको 1,700 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।