Apple Event Live : एप्पल ने लांच किया I PHONE Xs, Xs Max और Xr - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Apple Event Live : एप्पल ने लांच किया I PHONE Xs, Xs Max और Xr

NULL

एपल का सालाना लॉन्चिंग इवेंट कुपर्टिनो (सैन फ्रांसिस्को) स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में शुरू हो चुका है । इस इवेंट में कंपनी तीन आईफोन लॉन्च कर सकती है। इस कार्यक्रम में बहुप्रतीक्षित 2018 आईफोन Xs से पर्दा उठाया । इसके अलावा एप्‍पल इस कार्यक्रम में नए 2018 आईपैड प्रो और एप्‍पल वॉच सिरीज 4 को भी लॉन्‍च की।

I PHONE XE

टिम कुक ने लॉन्‍च किया आईफोन एक्‍स एस

98 प्रतिशत ग्राहक आईफोन एक्‍स की पर्फोर्मेंस से खुश हैं।

टिम कुक ने कहा आईफोन एक्‍स ने स्‍मार्टफोन का भविष्‍य दिखाया है।

जीपीएस के साथ सीरीज़ 4 की कीमत 399 डॉलर और सेल्‍युलर के साथ सीरीज 4 एप्‍पल वॉच की कीमत 499 डॉलर है।

एप्‍पल वॉच सीरीज़ 4 की कीमत 399 डॉलर से शुरू है।

APPLE WATCH

इसमें दमदार बैटरी दी है, यूजर 18 घंटे लगातार इसका उपयोग कर सकता है।

इसमें दमदार बैटरी दी है, यूजर 18 घंटे लगातार इसका उपयोग कर सकता है।

नई वॉच में ईसीजी तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से यूजर की हार्टबीट रिकॉर्ड की जाएगी।

एप्‍पल वॉच में फॉल डिटेक्‍शन तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से यूजर के गिरने की सूचना मिल जाएगी।

एप्‍पल वॉच सीरीज़ 4 में डुअल कोर एस4 प्रोसेसर दिया गया है।

नई एप्‍पल वॉच में नया यूजर इंटरफेस दिया गया है।

एप्‍पल ने लॉन्‍च की सीरीज़ 4, इसका आकार पिछले मॉडल से 30 गुना बड़ा है।

टिम कुक ने जेफ को एप्‍पल वॉच शोकेस करने के लिए स्‍टेज पर बुलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।