जियो लाया एक और शानदार ऑफर ऐसे ले सकते है यह प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जियो लाया एक और शानदार ऑफर ऐसे ले सकते है यह प्लान

NULL

रिलायंस जियो ने अपने फ्री कॉलिंग और फ्री इंटरनेट सेवा दिये जाने पर बाकी टेलीकॉम कंपनियों की रातों की नींद उड़ा रखी है। रिलायंस जियो अपने यूजर्स को नए-नए प्लान देकर आकर्षित करता है।

1 212

रिलायंस जियो एक बार फिर अपने वाईफाई राउटर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए तबाडतोड़ ऑफर लेकर आया है। रिलायंस अपने ग्राहकों के लिए एक साल तक मुफ्त इंटरनेट प्लान लाने का ऐलान भी किया है। इस नये प्लान के आने से 4 अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं।

1 207

आइए जानते है क्या है रिलायंस जियो का नया प्लान

3 41

यह प्लान रिलायंस जियो ऑफर के तहत जियोफाई राउटर यूज करने वालो के लिए है। इस राउटर की कीमत 1999 रुपये है इस राउटर को खरीदने वाले ग्राहको के लिए कर्ई अच्छे ऑफर लेकर आयी है। आपको बता दें कि इन ऑफर का लाभ आपको तभी होगा जब अपके पास रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप होगी।

2 59

 

-प्लान को लेने से पहले आप को 99 रुपए का रिचार्ज करा कर प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।

– कंपनी के किसी एक प्लान से रिचार्ज करना होगा।

– आपके पास चुनने के लिए 4 प्लान है

– किसी भी एक प्लान को चुनकर आप 4जी इंटरनेट का फायदा उठा सकते है।

जानें कौन-कौन से हैं यूजर्स के लिए 4 प्लान

1 208

1-पहला प्लान 149 रुपए का है। इस प्लान के तहत आप 149 रुपए का रिचार्ज कराकर 4 महीने तक हर महीने 2 जीबी इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2-दूसरा प्लान 309 रुपए का है। इस प्लान के तहत आप 309 रुपए का रिचार्ज करवाकर 6 महीने तक हर दिन 1 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी इस प्लान में आपको 6 महीने में 168GB मिलेगा।

1 209

 

3-तीसरा प्लान 509 रुपए का है, जिसके तहत आपको अगले 6 महीने तक हर रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इस 509 रुपये वाले प्लान में आपको 224 जीबी डेटा मिलेगा।

4-चौथा प्लान 999 रुपये का पेश किया है। इस प्लान के तहत आपको 2 महीनों के लिए 120 जीबी डाटा मिलेगा। यानी हर महीने आप 60जीबी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4 29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।