अमेजन इंडिया : ऑनलाइन खुदरा बाजार में किसी तरह की आर्थिक सुस्ती नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेजन इंडिया : ऑनलाइन खुदरा बाजार में किसी तरह की आर्थिक सुस्ती नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण की रक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अपील के मद्देनजर

इंदौर : दिग्गज ई-वाणिज्य कंपनी अमेज़न इंडिया के एक आला अधिकारी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कंपनी भारत में अपनी कारोबारी वृद्धि को लेकर बेहद आशावादी है और उन्होंने ऑनलाइन खुदरा बाजार पर आर्थिक सुस्ती के असर को पूरी तरह से नकार दिया। 
अमेजन इंडिया के निदेशक (श्रेणी प्रबंधन) कवीश चावला ने यहां संवाददाताओं से कहा, देश की कुल खुदरा बिक्री में समूचे ई-वाणिज्य क्षेत्र की हिस्सेदारी फिलहाल तीन प्रतिशत से भी कम है। इसलिये पूरी अर्थव्यवस्था से जुड़े कारकों का सीधा असर ऑनलाइन खुदरा बाजार पर नहीं पड़ता है। अगर मैं इस हिसाब से देखूं, तो ऑनलाइन खुदरा बाजार में किसी तरह की आर्थिक सुस्ती नहीं है।
उन्होंने कहा, हम भारत में अपने कारोबार की वृदि्ध को लेकर बेहद आशान्वित हैं और आगे भी रहेंगे। देश के लोगों की शिक्षा, आय और पेशेवर उत्पादता जैसे संकेतकों में लगातार वृद्धि हो रही है। लिहाजा निराश होने का कोई कारण ही नहीं है।चावला ने कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये हाल ही में कुछ अहम कदम उठाये हैं और इन उपायों से कारोबारी जगत में भरोसा बढ़ने की उम्मीद है। 
उन्होंने विस्तृत आंकड़े दिये बगैर बताया कि देश में जनवरी से अगस्त के बीच अमेजन इंडिया के जरिये वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे बड़े घरेलू उपकरणों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 50 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ी है। चावला ने कहा, हम किसी हफ्ते या महीने के बिक्री के आंकड़े देखकर योजनाएं नहीं बनाते।
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि हम देख रहे हैं कि भारत में हमारी बिक्री में वृद्धि के नये रुझान किस तरह सामने आ रहे हैं। हमारी निगाहें देश के अगले पांच, 10 या 15 सालों में होने वाले विकास पर टिकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण की रक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अपील के मद्देनजर अमेजन इंडिया अपनी पैकेजिंग में प्लास्टिक के उपयोग को घटाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।