अमेजन पर तीस घंटे की सेल में खरीद सकते हैं यह स्मार्टफोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेजन पर तीस घंटे की सेल में खरीद सकते हैं यह स्मार्टफोन

NULL

कई वेबसाइट पर इन दिनों फोन लेने की सेल चलती ही रहती है। कई वेबसाइट हैं जो कि फोन की कंपनियों के साथ हाथ मिला कर स्मार्टफोन की सेल करनी शुरू कर देती है। ऐसी ही आजकल चीन की स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने अमेजन पर अपने फोनों की सेल शुरू कर दी है। कंपनी से यह एक्सक्लूसिव सेल तीस घंटों के लिए शुरू कर दी है। बताते हैं कि कंपनी अपना कौन सा फोन अमजेन पर सेल में उतार रही है।

25 4

इस फोन में 4GB रैम और 64GB का रोम है और इस फोन को केवन तीस घंटे की सेल के लिए निकाला गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। यह फोन सोनी के सीमोस सेंसरयुक्त है और 4के रेजोल्यूशन में रिकॉर्ड भी कर सकता है।

24 4

source

कंपनी ने Nobia M2 डुअल-कैमरा वाला दूसरा फोन निकाला है इससे पहले कंपनी ने Z17 mini को लॉन्च किया था जो कि डुअल कैमरा वाला था।

28 4

source

आपको बता दें कि चीन की कंपनी नूबिया ने अपने नए स्मार्टफोन एम2 को भारतीय मार्केट में अमेजन ‘प्राइम डे’ के जरिए 22,999 रुपए में लॉन्च कर रही है। यह फोन एक्सक्लूसिवली अमेजन पर मिलेगा।

26 4

source

इस स्मार्टफोन को 10 जुलाई की शाम 6 बजे से 11 जुलाई की आधी रात तक खरीदा जा सकेगा। भारत की अमेजन प्राइम यूजर्स पर आप एक्सक्लूसिव तौर पर पेश किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की है और इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा है।

27 4

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।