300 मिनट तक SBI की सभी सेवा होगी ठप, कल इस समय से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे INTERNET बैंकिंग सेवाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

300 मिनट तक SBI की सभी सेवा होगी ठप, कल इस समय से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे INTERNET बैंकिंग सेवाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)के ग्राहकों के लिए एक अहम अलर्ट है। जी हां अगर आपका भी कोई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)के ग्राहकों के लिए एक अहम अलर्ट है। जी हां अगर आपका भी कोई जरूरी काम अटका हुआ है, तो उसे तुरंत पूरा कर लें, क्योंकि कुछ समय के लिए कल यानी 11 दिसंबर को एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दौरान आपका कोई काम ना फंसे, इसलिए पहले ही जान लें इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।
एसबीआई अर्लट
 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक ग्राहक कुल 300 मिनट तक SBI के जुड़े ऑफलाइन-ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ये 300  का बाधित समय शनिवार और रविवार को मिलाकर है।  
SBI की ये सेवाएं रहेंगी बंद
इसलिए अगर आपका SBI में खाता है तो फिर शनिवार और रविवार के दरम्यान आप करीब 300 मिनट तक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो, योनो लाइट, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे। यानी इस दौरान आप किसी भी तरह से लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

इस बात  की जानकारी SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी हैं कहा कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमें सहयोग करें, हम बेहतर बैंकिंग सेवा , हम बेहतर बैंकिंग सेवा देने के लिए प्रयासरत हैं। उसके बाद ट्वीट में लिखा है कि हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 12 दिसंबर सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक आईटी सर्विस को बेहतर करने का काम कर रहे हैं।
ATM से निकाल सकते हैं पैसे 
इस अवधि के दौरान INB/Yono/Yono Lite/Yono Business/UPI उपलब्ध नहीं होगा। हमें असुविधा के लिए खेद है। हालांकि इस दौरान SBI  के ATM चालू रहेंगे। SBI का देश भर में 22,000 से अधिक शाखाएं और 57,889 से अधिक का एटीएम नेटवर्क है।
हो रहा है मेंटिनेंस का काम
SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इन सेवाओं के बंद रहने की वजह, मेंटिनेंस का काम है। देश के सबसे बड़े बैंक SBI की इंटरनेट बैंक  सेवाओं का इस्तेमाल 8.5 करोड़ और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल 1.9 करोड़ लोग करते हैं। वहीं Yono पर रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या 3.45 करोड़ के पार है, जिस पर रोजाना करीब 90 लाख लोग लॉगिन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।