नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को निदेशक मंडल से कर्ज लौटाने और स्पेक्ट्रम को लेकर बकाये के भुगतान के लिये 16,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की आज मंजूरी मिल गयी। एयरटेल ने नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी कर 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।
साथ ही कंपनी एक अरब डालर (करीब 6,500 करोड़ रुपये) विदेशी मुद्रा बांड जारी करके जुटाएगी। कंपनी दस हजार करोड़ की राशि किश्तों में जुटाएगी। इसके लिए समय समय पर स्वीकृति ली जाएगी। एयरटेल अब इन प्रस्तावों की मंजूरी के लिए शेयरधारकों के पास जाएगी। कंपनी के ऊपर 31 दिसंबर 2017 में एकीकृत शुद्ध कर्ज 91,714 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व तिमाही में 91,480 करोड़ रुपये था।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।