एयरटेल भी उतरा मैदान में 70 जीबी इंटरनेट डाटा में दी जियो को जबरदस्त टक्कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरटेल भी उतरा मैदान में 70 जीबी इंटरनेट डाटा में दी जियो को जबरदस्त टक्कर

NULL

रिलांयस जियो के धन धना धन ऑफर के बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने  भी नहीं रही पीछे निकाला नया प्लान जोकि सिर्फ 399 रुपये में एयरटेल आपने यूजर्स को दे रहा है। इस नये प्लान की वैधता 70 दिनों की होगी साथ ही कंपनी ने एक 244 रुपये का भी प्लान पेश किया है। खबरों की मानें तो यह प्लान्स जियो के नए ऑफर को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है।

1 608

क्या है 399 रुपये का अनलिमिटेड प्लान

-399 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर 70 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग होगी

-70 जीबी डाटा

-डाटा यूज की सीमा प्रतिदिन 1 जीबी होगी। हालांकि यह प्लान सिर्फ 4जी हैंडसेट यूजर्स के लिए ही है। जिन यूजर्स के पास

-4 जी हैंडसेट नहीं है उन्हें यह प्लान नहीं मिलेगा।

2 304

दूसरा प्लान कीमत 244 रुपये

-इस प्लान के तहत 70 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड एटरटेल टू एटरटेल कॉलिंग मिलेगी। लेकिन इस प्लान के तहत भी यूजर्स के पास 4जी हैंडसेट होना जरूरी है।

-इसके अलावा एयरटेल ने जियो के 509 रुपये प्लान के जवाब में 648 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी 4 जी डाटा रोज मिलेगा। प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी। एयरटेल का यह प्लान केवल प्रीपेड यूजर के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।