Air India ने अपने कर्मचारियों को दी 'ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस' की सुविधा, परिवार को भी मिलेगा लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Air India ने अपने कर्मचारियों को दी ‘ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस’ की सुविधा, परिवार को भी मिलेगा लाभ

एयरलाइन की तरफ से ‘ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस’ की सुव‍िधा कर्मचार‍ियों को देशभर के अस्‍पतालों के बड़े नेटवर्क में

टाटा ग्रुप (Tata Group) के हाथों में जाते ही एयर इंडिया (Air India) के कर्मचारियों के दिन बदलने लगे हैं। प‍िछले द‍िनों सैलरी कटौती वापस लेने का ऐलान क‍िए जाने के बाद एयरलाइन ने एक और बड़ी घोषणा की। एयर इंडिया अब अपने कर्मचारियों को ‘ग्रुप मेडिकल इंश्‍योरेंस’ की सुविधा दे रही है। 
एयरलाइन की तरफ से यह सुव‍िधा कर्मचार‍ियों को देशभर के अस्‍पतालों के बड़े नेटवर्क में बेहतर च‍िक‍ित्‍सा सुव‍िधा उपलब्‍ध कराने के उद्देश्य से दी गई है। कर्मचारी और उनके पर‍िवार के ल‍िए यह सुव‍िधा 15 मई से शुरू होगी। बता दें कि प‍िछले द‍िनों एयरलाइन ने सैलरी कटौती के आदेश को वापस लेने का ऐलान किया था।
1650360559 group medical
किसे मिलेगी ‘ग्रुप मेडिकल इंश्‍योरेंस’ की सुविधा
एयरलाइन की तरफ से द‍िए गए बयान में कहा गया क‍ि ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस की सुव‍िधा देश में मौजूद परमानेंट और फ‍िक्‍स्‍ड टर्म कॉन्‍ट्रैक्‍ट कर्मचार‍ियों और उनके आश्र‍ित दोनों को म‍िलेगी। एयर इंड‍िया की तरफ से कर्मचार‍ियों को द‍िए जा रहे ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस में एक एम्‍पलाई का 7.5 लाख रुपये का इंश्‍योर्ड होगा।
इसमें एक फॅमिली के 7 मेंबर शामिल हो सकेंगे। इनमें कर्मचारी की पत‍ि-पत्‍नी, तीन बच्‍चे और 2 माता-प‍िता/सास-ससुर शाम‍िल होंगे। इस इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी का इस्‍तेमाल कर्मचारी क‍िसी भी मेड‍िकल इमरजेंसी में कर सकते हैं।
1650360692 air
एयरलाइन सेक्टर में रिकवरी को देखते हुए लिया गया फैसला
देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी और एयरलाइन सेक्टर में रिकवरी को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का टाटा ग्रुप ने हाल में अधिग्रहण किया था। एयरलाइन के पायलटों के उड़ान भत्ते, विशेष वेतन और वाइड बॉडी भत्ते को 20 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और 25 प्रतिशत बहाल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।