कृषि निर्यात नीति का मसौदा जल्द होगा जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृषि निर्यात नीति का मसौदा जल्द होगा जारी

NULL

नई दिल्ली : वाणिज्य मंत्रालय नये बाजार और उत्पादों की पहचान करते हुए निर्यात बढ़ाने के मकसद से अंशधारकों के रुख को जानने के लिए कृषि निर्यात नीति का मसौदा जल्द ही जारी करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी है। वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय इस नीति पर काम कर रहा है। उन्होने यहां भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) के एक आयोजन में कहा कि इसमें बाजारों एवं उत्पादों की पहचान करने पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा तथा देश से कृषि निर्यात को बढ़ाने के लिए राज्यों को साथ लिया जायेगा।

चालू वित्तवर्ष के अप्रैल से अक्तूबर के दौरान देश का कृषि निर्यात 18 प्रतिशत बढ़कर करीब 21 अरब डॉलर का हो गया। वाणिज्य विभाग, टीपीसीआई के साथ मिलकर एक मेगा इंटरनेशनल फूड एवं बेवरेज ट्रेड शो- इंडस फूड को आयोजित कर रहा है। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी 18 जनवरी से ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित की जाएगी। 12 राज्यों के प्रतिनिधियों सहित करीब 400 प्रदर्शनीकर्ता के इस शो में भाग लेने की उम्मीद है।

टीपीसीआई के अध्यक्ष मोहित सिंगला ने यहां कहा कि इस आयोजन के द्वारा भारतीय निर्यातकों को वैश्विक बाजार की पहुंच पाने का एक बेहतर मंच प्रदान किया जाएगा। उन्हें निर्यात के लिए विदेशों के व्यापार मेले में जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य का बाजार वर्ष 2016 में 193 अरब डॉलर का रहा जिसके वर्ष 2020 तक बढ़कर 540 अरब डॉलर का हो जाने की उम्मीद है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।