जीएसटी लागू होने के बाद जियो के यूजर्स को बड़ा घाटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीएसटी लागू होने के बाद जियो के यूजर्स को बड़ा घाटा

NULL

रिलायंस जियो ने सितम्बर 2016 में जियो को लॉन्च करने के बाद जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस देनी शुरू कर दी थी। रिलायंस जियो ने उसके बाद प्राइम मेम्बरशिप जैसे ऑफर दिए साथ ही साथ ‘समर सरप्राइज’ और ‘जियो धन धना धन’ जैसे प्रमोशनल ऑफर देने शुरू कर दिए हैं।

23 1

source

जियो ने अपने ग्राहकों को 303 और 309 के रिचार्ज पर तीन महीने तक की फ्री सर्विस दी। आपको बता दें कि 1 जुलार्ई के बाद से जियो के ज्यादातर ग्राहकों के इन आफॅर की वैधता खत्म हो जाएगी। इसके बाद जियो के टैरिफ्स में क्या-क्या बदलाव आएंगे इसके बारे में आपका जाना बहुत आवश्यक है।

24 1

source

जियो की वैधता 84 दिनों की बजाय 28 दिनों की

25 1कंपनी ने जियो की साईट पर दिखने वाले प्लान्स में 19 रुपय से लेकर 149 रुपय तक के प्लान्स में कोई भी बदलाव नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने 309 वाले प्लान में बदलाव करते हुए दिया है कि पहले 84 दिन के लिए 84 जीबी डाटा दिया था।

26 1अब ऐसा नहीं होगा इसके बदले आपको 28 जीबी डाटा मिलेगा 28 दिन में। उसी तरह कंपनी ने अपने बाकि प्लान्स में भी बदलाव किए हैं उनकी वैधता की कटौती को कम किया गया है।

309 रुपय का प्लान

27 1आपको बता दें कि अगर आप में से कुछ लोग पहली बार 309 का रिचार्ज करवा रहें हैं तो आपको 84 जीबी डाटा मिलेगा 84 दिन के लिए लेकिन आप में कुछ यह प्लान दूसरी बार कराएंगे तो आपको यह 28 जीबी डाटा मिलेगा 28 दिन के लिए।

28 1अगर आप यह प्रमोशनल ऑफर वाला प्लान पहले करा चुकें हैं तो दूसरी बार कराने में आपको यह 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।