L & T के अधिग्रहण के बाद माइंडट्री के चेयरमैन, CEO ने दिया इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

L & T के अधिग्रहण के बाद माइंडट्री के चेयरमैन, CEO ने दिया इस्तीफा

माइंडट्री पर एलएंडटी के नियंत्रण के 48 घंटे के भीतर सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी के संस्थापकों कृष्णकुमार नटराजन,

माइंडट्री पर एलएंडटी के नियंत्रण के 48 घंटे के भीतर सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी के संस्थापकों कृष्णकुमार नटराजन, पार्थसार्थी एनएस और रोस्तो रवणन ने निदेशक मंडल और अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही नये प्रवर्तकों के लिए नयी नियुक्तियां करने का रास्ता साफ हो गया है। 
माइंडट्री ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को जानकारी दी कि चेयरमैन नटराजन, उपाध्यक्ष पार्थसारथी एनएस और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवणन ने कंपनी से त्यागपत्र दे दिया है। कंपनी ने कहा कि वह आने वाले कुछ दिनों में नये नेतृत्व की घोषणा करेगी। 
पिछले कुछ सप्ताह से रवणन के पद छोड़ने को लेकर अटकलें चल रही थीं। खबरों के मुताबिक एलएंडटी चाहती थी कि रवणन अपने पद से इस्तीफा दें क्योंकि नये मालिक शीर्ष स्तर पर प्रबंधन में आमूलचूल परिवर्तन चाहते थे। 
माइंडट्री ने कहा, ”…पांच जुलाई, 2019 को निदेशक मंडल की बैठक में कृष्णकुमार नटराजन (कार्यकारी चेयरमैन), पार्थसारथी एनएस (कार्यकारी वाइस चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी) और रोस्तो रावणन (सीईओ और प्रबंध निदेशक) ने निदेशक मंडल के सदस्य एवं कंपनी के कर्मचारी के अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।” 
कंपनी ने बताया है कि कर्मचारी अनुबंध के मुताबिक ये तीनों अधिकारी 17 जुलाई, 2019 तक बोर्ड के सदस्य एवं कर्मचारी बने रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।