अदाणी एंटरप्राइजेज का रिटेल बॉन्ड इश्यू पूर्ण सब्सक्रिप्शन के साथ सफल, निवेशकों की भारी भागीदारी
Girl in a jacket

अदाणी एंटरप्राइजेज का रिटेल बॉन्ड इश्यू पूर्ण सब्सक्रिप्शन के साथ सफल, निवेशकों की भारी भागीदारी

अदाणी : अदाणी एंटरप्राइजेज के पहले रिटेल बॉन्ड इश्यू में बुधवार को एक अभूतपूर्व मांग देखी गई, जो निवेशकों के बीच कंपनी के बढ़ते विश्वास का संकेत है। 4 सितंबर को लॉन्च हुआ यह बॉन्ड इश्यू पूरा सब्सक्राइब हो गया, जिससे यह साबित हुआ कि अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद निवेशकों का विश्वास फिर से हासिल कर लिया है। लीड मैनेजर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसार, शाम 5 बजे तक इस इश्यू को 717 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिल चुका था, जबकि कंपनी की योजना 800 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Highlight : 

  • अदाणी एंटरप्राइजेज के पहले रिटेल बॉन्ड इश्यू में अभूतपूर्व मांग देखी गई
  • शाम 5 बजे तक इस इश्यू को 717 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला 
  • कंपनी की योजना 800 करोड़ रुपये जुटाने की है

बॉन्ड इश्यू को एक दिन में मिला 717 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन

रिटेल सेगमेंट में पहले दिन ही भर गया, जिसमें 2.4 अरब रुपये रिजर्व के मुकाबले 2.5 अरब रुपये के ऑफर प्राप्त हुए। इसके अलावा, पब्लिक इश्यू के पहले दिन हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से भी मजबूत मांग देखने को मिली, जहां 4.8 अरब रुपये आरक्षित की तुलना में 4.6 अरब रुपये की सदस्यता प्राप्त हुई। इस इश्यू में 400 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प भी शामिल है।

Adani Enterprises expands into online train ticket booking, buys 30 per cent stake in Trainman - Railways News | The Financial Express

अदाणी एंटरप्राइजेज दो, तीन और पांच साल की अवधि वाले बॉन्ड को कर रहा पेश

अदाणी एंटरप्राइजेज दो, तीन और पांच साल की अवधि वाले बॉन्ड पेश कर रहा है, जिनकी यील्ड 9.25% से 9.90% तक है। इस इश्यू से प्राप्त आय का प्रमुख हिस्सा कंपनी के कर्ज के प्री-पेमेंट या री-पेमेंट के लिए उपयोग किया जाएगा, जबकि बाकी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा। इस इश्यू में निवेश के लिए 17 सितंबर तक समय है। ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट और एके कैपिटल सर्विसेज इस पब्लिक इश्यू के अन्य लीड मैनेजर हैं।

गौतम अडानी का डंका, बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, संपत्ति में जोरदार इजाफा - Bloomberg Billionaires Index Gautam Adani Surpasses Mukesh Ambani to become Richest Person of Asia tutd - AajTak

कंपनी द्वारा पेश किए गए बॉन्ड की यील्ड 9.25% से 9.90% के बीच है

कंपनी द्वारा पेश किए गए बॉन्ड की यील्ड 9.25% से 9.90% के बीच है, और प्राप्त आय का मुख्य हिस्सा कर्ज के प्री-पेमेंट या री-पेमेंट में प्रयोग किया जाएगा, जबकि बाकी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रहेगा। इस इश्यू में निवेश के लिए 17 सितंबर तक समय है। ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट और एके कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू के अन्य लीड मैनेजर हैं।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।