8 रूपये वाला शेयर हुआ ₹32 का, छह महीने में निवेशकों को मिला
Girl in a jacket

8 रूपये वाला शेयर हुआ ₹32 का, छह महीने में निवेशकों को मिला 289.76% का रिटर्न

एनर्जी सेक्टर का एक शेयर तेजी से बढ़ता नज़र आ रहा है। इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कम्पनी को लगातार बड़े आर्डर मिल रहे है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की ये शेयर और भी बढ़ सकता है। आइये जानते हैं शेयर का नाम।

Suzlon Energy Share
एनर्जी सेक्टर में तेजी से अपना पैर मजबूत बना रही इस कम्पनी का नाम Suzlon Energy Limited है। इसके share ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 26.12 फीसदी का Return दे चुका है। इस साल इस शेयर का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले 6 महीने में शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को 289.76% का रिटर्न दिया है।

हाल ही में कम्पनी को एक बड़ा Order मिला है, जिसके बाद से इसके शेयर में तेजी दर्ज की गई है। शुक्रवार(27 अक्टूबर) को इस स्टॉक में 3.03% की तेजी रिकॉर्ड हुई। कम्पनी को जुनिपर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से बड़ा ऑर्डर मिला। इस stock में बीते एक साल से तेजी बनी हुई है। Suzlon Energy ltd के share ने अपने निवेशकों को पिछले पांच दिन में 3.52% , एक महीने में 26.12% और पिछले छह महीने में 289.76% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही साल की शुरुआत से लेकर अब तक यह स्टॉक 202.34% का तगड़ा रिटर्न दे चुका है। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 43,875 करोड़ रुपये है। यह कंपनी विंड एनर्जी के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनियों में आती है। कम्पनी के एक शेयर की कीमत 32. 10 रूपये है।

(डिस्क्लेमर- पंजाब केसरी कोई भी शेयर खरीदने या म्यूच्यूअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता। शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने एडवाइजर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।