मार्केट में आएगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाला फ़ोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मार्केट में आएगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाला फ़ोन

NULL

बेजल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ सी लगी है हाल ही में इस बात की खबर है कि ओप्पो अपना नया सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन ओप्पो F5 को फिलिपीन्स में इस 26 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। मगर अब इस लॉन्च से पहले ही कंपनी ने घोषणा की है कि वो इस नए स्मार्टफोन को अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी जल्दी ही लॉन्च करेगी।

oppo5s600

ओप्पो इस स्मार्टफोन को आने वाले समय में भारत समेत इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपीन्स, थाईलैंड और वियतनाम में लॉन्च करने वाली है। ओपो आमतौर पर सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पॉपुलर है।

oppo5s6001

स्मार्टफोन में बिना बेजल की डिस्प्ले तो होगी ही, लेकिन साथ ही इसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। स्किन टोन और टाइप को पहचानने के लिए AI बेस्ड ब्यूटी रिकॉग्निशन यूज किया जाएगा।

opps5s6003

इससे इमेज को ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसकी ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। जाहिर है यह कंपनी का पहला बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा तो कंपनी इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अच्छा प्रोसेसर यूज कर सकती है।

oppo5s6004

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 6GB रैम दिया जाएगा। इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी। डुअल सिम होगा और माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

oppo5s6005

अलावा फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट में डुअल कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा और यहां सिर्फ एक ही लेंस मिलेगा। इसकी बैटरी 4,000mAh की होने की खबरे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।