सिंगापुर के लिए भारतीय क्रूज पर्यटकों में भारी वृद्धि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंगापुर के लिए भारतीय क्रूज पर्यटकों में भारी वृद्धि

NULL

सिंगापुर : लग्जरी क्रूज के जरिये सिंगापुर आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या पिछले साल 1,27,000 रही है जो 2016के मुकाबले 25प्रतिशत अधिक है। सिंगापुर स्थित क्रूज कंपनियों ने इसकी रिपोर्ट दी है। भारत से आने वाले फ्लाई-क्रूज पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। फ्लाई-क्रूज पर्यटक वैसे पर्यटक होते हैं जो क्रूज पर सवार होने की जगह तक सीधे उड़ान से पहुंचते हैं। भारतीय बाजार में दहाई अंकों से वृद्धि की क्षमता है। उसने कहा कि हम सिंगापुर के लिए फ्लाई-क्रूज की बुकिंग कराने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं।

सिंगापुर से वे कई अन्य देशों की भी सैर कर सकते हैं और यह उनके द्वारा चुने गये क्रूज पैकेज पर निर्भर करता है। उसकी कंपनी से बुकिंग कराने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में सालाना 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। भारतीय पर्यटक एक ही ट्रिप का पैकेज लेना पसंद करते हैं लेकिन वे एक ही बार में कई देशों की सैर करने में भी सक्षम हैं। उनके यहां ठहरने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में सालाना एक से दो प्रतिशत की वृद्धि हो रही है।

उसने कहा कि हम समझते हैं कि उनमें से कुछ लोगों के खान-पान की आदतें काफी कठिन हैं और हम उसी हिसाब से मेन्यू रखते हैं। सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड के अनुसार, भारत एवं चीन के 10में से करीब सातपर्यटक छुट्टियां मनाने आते हैं और सामान्यत: सिंगापुर के शानदार जगहों से आकर्षित होते हैं। बोर्ड के अनुसार, जनवरी 2017 से जून 2017 के बीच भारतीय पर्यटकों की संख्या 15 प्रतिशत बढ़कर करीब 6.60लाख रही है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।