GST व्यवस्था में 1,800 नए कारोबारी जुड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

GST व्यवस्था में 1,800 नए कारोबारी जुड़े

वैट के तहत पंजीकृत करीब 1,800 और व्यावसायिक इकाइयों ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत

नई दिल्ली : मूल्य वर्धित कर (वैट) के तहत पंजीकृत करीब 1,800 और व्यावसायिक इकाइयों ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत पंजीकरण कराने का ओवदन किया है। जीएसटी परिषद ने जुलाई में हुई बैठक में उन्हें जीएसटी का अस्थायी पंजीकरण नंबर देने की संस्तुति प्रदान कर दी है। एक अधिकारी ने कहा कि करीब और 1,800 कारोबार जीएसटी व्यवस्था में आ चुकी है। राज्यों के कर विभाग के अधिकारी अभी ऐसी कंपनियों के बारे में आंकड़े जमा कर रहे हैं। अंतिम गणना में इनकी संख्या बढ़ सकती है।

खुशखबरी : केंद्र सरकार ने राखी और मूर्तियों को GST श्रेणी से किया अलग

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमाशुल्क बोर्ड ने ऐसी इकाइयों को जीएसअी में आने के लिए 31 अगस्त तक अस्थायी पहचान-पत्र, पुरानी कर प्रणाली के पंजीकरण नंबर, पहले नयी प्रणाली को न चुनने के कारण, पता आदि के साथ केंद्र या राज्य सरकारों के संबंधित आधिकारियों से संपर्क करने को कहा था। अभी तक जीएसटी प्रणाली में 1.15 करोड़ से अधिक इकाइयां पंजीकृत हैं। इनमें से 63.76 लाख इकाइयां पहले वैट और केंद्रीय उत्पाद शुल्क/ सेवाकर के तहत पंजीकृत थीं और उन्होंने वहां से नयी कर प्रणाली में शामिल हो गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।